भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर की वर्तमान सरकार राष्ट्रवादियों की तुलना में अलगाववादियों की ओर ज्यादा झुकी हुई है और वहां समस्या में घिरी व्यवस्था को बचाने के लिए यह अपनी आंख भी बंद कर सकती है।
आरएसएस पर भी निशाना साधतेे हुए शिवसेना ने कहा कि राष्ट्रवाद पर व्याख्यान देेने से पहले जम्मू कश्मीर में चरमपंथियों के चल रहे अभियानों को बंद करना चाहिए। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा, आरएसएस 50 लाख की जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए अलग राज्य की मांग कर रही है। अगर आज राज्यों के टुकड़े होंगे, तो देश में तोडऩे के इस विचार को जोर पकडऩे में समय नहीं लगेगा। अगर आरएसएस इसे नहीं समझ रही है तो उन्हें देश भक्ति पर भाषण देना बंद करना चाहिए।
इसमें कहा गया है, देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर भाषण देने से पहले, उन्हें (आरएसएस) जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा जारी उनके अभियानों को रोकना चाहिए।’’ शिवसेना ने कहा है कि भाजपा जम्मू और कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे को लहराने पर आंख मूंद सकती है और ‘पाकिस्तानी समर्थक नारेबाजी’ करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी क्योंकि यह वहां पर अपनी सरकार को बचाना चाहती है।
शिवसेना मुखपत्र सामना ने कहा गया है, जम्मू कश्मीर में वर्तमान सरकार भारत माता की जय कहने वालों की बजाय अलगाववादियों की तरह अधिक झुकी हुई हैै। पूववर्ती सरकार से तुलना करने पर आज राज्य में अधिक उत्पात हो रहा है।’’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि चीन और इस्राइल ने लगभग उसी समय स्वतंत्रता हासिल की थी जब भारत ने की थी लेकिन हम अपने लक्ष्यों की ओर नहीं बढ़ सके। साथ ही वह संघर्ष कर आगे बढ़ते रहे।
उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्हें (भागवत) को याद रखना चाहिए कि ये दोनों राष्ट्रों ने कभी भी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं किया। शिवसेना के संपादकीय में कहा गया है, इन दोनों राष्ट्रों ने देश के दुश्मनों के साथ राजनीति का खेल नहीं खेला है और ना ही अपनी सरजमीं से देश-विरोधी झंड़ों को फहराने की अनुमति नहीं दी हैै।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]