Newbuzzindia/नई दिल्ली; कश्मीर में कुछ दिन पहले हुयी आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद गरमाये माहौल को शांत करने के लिये भाजपा ने अपना रुख कड़ा किया है और साफ़ कर दिया की बुरहान वानी आतंकी था। साथ ही बीजेपी ने कश्मीर की जनता से यह भी अपील की कि वे आतंक और पाकिस्तान के बहकावे में न आये।
BJP ने जनता से अपील करते हुए कहा की पाकिस्तान तो खुद अपना वजू़द बनाए रखने के लिए कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है. उसे कश्मीरी अवाम की बेहतरी से कुछ भी लेना-देना नहीं है। इसलिए वे उसके किसी भी बहकावे में न आएं।
ये बाते भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने मथुरा में समाचार संवाददाताओं से कही। उन्होंने पाकिस्तान को ‘आतंक की फैक्ट्री’ बताते हुए यह कहा कि पाक ने हमारे सुरक्षा बलों में मार गिराया तो पाकिस्तान काला दिवस मना रहा है। पाकिस्तान का मुह खुद काला है।
Posted from WordPress for Android