भारत(India) को कोरोना(corona) की खिलाफ लड़ाई में एक और वैक्सीन मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रूस की वैक्सीन स्पुतनिक v(Sputnik V) को इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन की अनुमति दे दी है। अब तक कुल तीन वैक्सीन को भारत मे इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन मिल चुकी है। जिसमें कोवैक्सीन(Covaxin) और कोविशील्ड(covishield) है।
इस वैक्सीन को नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ ऑफ रशियन फेडरेशन ने तैयार की है। भारत में इसका क्लीनिकल ट्रायल डॉ रेड्डी लेबोरेटरी ने किया है।
भारत में इस वैक्सीन का फेज 2 और 3 का ट्रायल किया गया है और उसके नतीजों के आधार पर पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इस मंजूरी देने की सिफारिश की है। जिसके बाद सोमवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसे मंजूरी दी है. इस वैक्सीन को दुनिया भर के 30 देशों में अप्रूवल मिला है।
इस वैक्सीन की भी दो डोज लेनी होगी। पेहली डोज और दूसरी डोज के बीच 21 दिन का अंतर होगा। जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन में पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 4 से 6 हफ्ते का गैप है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड में पहली और दूसरी डोज के बीच 6 से 8 हफ्ते का अंतराल है।