Newbuzzindia: राहुल गांधी उत्तरप्रदेश चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रहे है। वे लगातार उत्तरप्रदेश ले अलग अलग क्षेत्रों में रोड शो और रैलीयां कर रहे है। और वहां की जनता को अपने पक्ष में लेने की हर मुमकिन कोशिश में जुट गए है।
राहुल गांधी ने आज उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से रोड शो का आगाज किया। और उसके बाद अमरोहा में रोड शो में जनता के सामने कांग्रेस का दम दिखाया। राहुल गांधी ने अमरोहा के रोड शो जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया तो वहीँ दूसरी ओर RSS और कट्टरपंथी विचाधाराओं को जमकर कोसा भी।
राहुल गांधी ने कहा- ‘RSS, उनकी विचारधारा और जो भी कट्टरपंथी हैं; चाहे किसी भी धर्म के हों, वो हमारे दुश्मन हैं!’ राहुल गांधी ने सेना के जवानों की व्यथा सुनाते हुआ कहा कि बॉर्डर पर जवान खड़ा है वो सोच रहा है अगर यहाँ मुझे कुछ हो जाये तो मेरे बच्चों को कौन देखेगा,यही किसान सोच रहा है।
केंद्र और मोदी को अपने तेवर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘मोदी जी ने किसानों से समर्थन मूल्य पर झूठ बोला, 15 लाख पर झूठ बोला, 2 करोड़ रोजगार पर झूठ बोला। कहने वाले कुछ भी कहें, देश बहुत आगे पहुंचा है वो 2.5 साल में नहीं पहुंचा, वो 60 साल में पहुंचा और कांग्रेस पार्टी ने उसे आगे पहुँचाया।’
राहुल गांधी के रोड शो की तस्वीरें-