कोरोना वायरस की दूसरी लहर बढ़ती जा रही है। लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इससे पहले पीएम मोदी को भारत बायोटेक की देश में विकसित को-वैक्सीन की पहली डोज एक मार्च को लगी थी।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली। टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही Cowin.Gov.In पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं।’

इसके साथ साथ उन्होंने लोगों से अपील की , अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं तो CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवाएं , वैक्सीनेशन ही उन रास्तों में से एक है, जिसके जरिए वायरस को हराया जा सकता है। बता दें कि देश में वैक्सीन की अब तक 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।