Thursday, June 8, 2023

मोहन भागवत हुए कोरोना से संक्रमित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rss) प्रमुख(head) मोहन भागवत(mohan bhagwat) कोरोना वायरस(corona virus) से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि भागवत को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है और उनकी स्थिति स्थिर है। आरएसएस के ही एक सूत्र ने यह बताया कि संघ चीफ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 के नए मरीज मिले हैं।

गौरतलब है कि नागपुर, पुणे और मुंबई जैसे महानगर कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना पर राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से चर्चा की थी और इस महामारी से निपटने के लिए उपाय सुझाए थे।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये