हरिद्वार कुंभ में फैले कोरोना संक्रमण से प्रदेश के श्रद्धालुओं को बचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार कुंभ मेला से लौटकर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का कोरोना वायरस टेस्ट कराएगी।
मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्रालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं जारी आदेश में जिला कलेक्टरों को आदेशित किया गया है कि वो अपने अपने जिले में इस बात का प्रचार प्रसार करवाएं ताकि श्रद्धालु के अपने गाँव/नगर पहुँचते ही उसका टेस्ट हो सके।साथ ही कलेक्टर कोई ऐसा नम्बर भी इशू करें जिसपर इसकी सूचना दी जा सके।

गृह मंत्रालय ने इस बात को साफ किया है जो श्रद्धालु कुम्भ मेले में गए थे और अब वापस आ रहे हैं वो कोविड 19(CORONA TEST) करवाएं और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक आइसोलेट रहे।
आपको बता दें कि हरिद्वार कुम्भ मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के कारण कोरोना वहा व्यापक तौर पर फैल चुका है प्रधानमंत्री ने खुद भी कुम्भ मेला खत्म करने की अपील साधु संतों से की है अब तक हरिद्वार में 4000 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है इसके साथ ही एक महामंडलेश्वर की मौत भी हो चुकी है।