मुकेश अम्बानी देश के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति हैं लेकिन सोचिए उन्हें ही कोई साधारण व्यक्ति चूना लगा दे तो..?
एक ऐसे ही साधारण से व्यक्ति ने देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को ही चूना लगा दिया।
अम्बानी को चूना लगाने वाले इस व्यक्ति का नाम कल्पेश दफ्तरी है जिस पर अब प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
संपत्ति कुर्क करेगी ED
ED ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले कल्पेश दफ्तरी की कंपनी संकल्प क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड (Sunkkalp Creation) की 4.87 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी है. कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई में स्थित एक व्यावसायिक परिसर के अलावा राजकोट में स्थित चार कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं।
ऐसे लगाया रिलायंस इंडस्ट्रीज को चूना
प्रवर्तन निदेशालय ने CBI की ओर से दर्ज हुई FIR के आधार पर PMLA के तहत जांच शुरू कर दी है ED ने बताया कि कल्पेश दफ्तरी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर विशेष कृषि और ग्राम उद्योग योजना (VKGUY) के 13 लाइसेंसों का घोटाला किया. इन लाइसेंसों को हिंदुस्तान कॉन्टिनेंटल लिमिटेड नाम की कंपनी का चालान बनाकर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को बेच दिया गया।
इतने करोड़ रुपये का किया फर्जीवाड़ा
जांच में ये भी पता चला कि 13 लाइसेंसों को बेचकर दफ्तरी को 6.8 करोड़ रुपये मिले जिसे उसने एक कंपनी से दूसरी कंपनी में घुमाया ताकि किसी को इस फर्जीवाड़े का पता न चले।
ED को कल्पेश दफ्तरी के साथ इस साजिश में शामिल नियाज़ अहमद, पीयूष वीरमगामा, विजय गढ़िया आदि के भी नाम सामने आए हैं. जांच में ये भी पता चला कि इस पैसे का इस्तेमाल कल्पेश दफ्तरी और अन्य लोगों ने किया।
धोखाधड़ी, PMLA के तहत जांच शुरू
ED ने इस मामले में आधिकारिक प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा कि इस मामले में CBI ने FIR दर्ज की थी. CBI ने IPC की धोखाधड़ी आदि की धाराओं 420, 467, 468, 471, 477A के अलावा प्रिवेन्शन ऑफ़ करप्शन एक्ट 1988 के सेक्शन 13(2) और 13(1)(d) के तहत केस दर्ज किया था.ED ने इसकी जांच शुरू कर दी है।