प्राइवेट लैब में हो रहे कोरोना संक्रमण की जांच के दामों को सरकार ने आज पुन निर्धारित कर दिया। सरकारी अस्पतालों में टेस्ट पूरी तरह से निशुल्क हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों और लैब्स में भी टेस्ट करवा रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट लैब्स और अस्पतालों द्वारा लोगों से ज्यादा वसूली न कि जा सके इसको लेकर आज दामों का संशोधन सरकार द्वारा किया गया है।
सरकारी के तय किए दामों के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में RT-PCR से कोरोना की जांच अगर प्राइवेट लैब में जा कर करवाई जाती है तो 700 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 300 रुपए प्रति व्यक्ति जांच शुल्क देना होगा। यदि मरीज के घर जा कर सैम्पल कलेक्ट किया जाता है तो उसके लिए 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। उक्त शुल्क में सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, पीपीई किट एवं अन्य समस्त सुविधा शुल्क सम्मिलित है।
भारत सरकार और राज्य सरकार एवं आईसीएमआर द्वारा समय-समय पर निर्धारित प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।प्राइवेट लैब्स और अस्पतालों द्वारा किए गए कोविड टेस्ट की रिपोर्ट राज्य सरकार और ICMR के पोर्टल पर साझा की जाएगी। टेस्ट की रिपोर्ट आते ही संबंधित मरीज को तत्काल सूचना दी जाएगी। कोविड-19 की RT- PCR जाच एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट के संबंध में सैंपल लेते समय ही संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर की पूरी जानकारी rt-pcr ऐप पर अपलोड की जाएगी। उक्त सूचना को गोपनीय रखा जाएगा।