Monday, June 5, 2023

दैनिक भास्कर गुजरात का कमाल, बनाई कुछ ऐसी हेडलाइन कि सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। ऐसे में गुजरात के पत्रकारों ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से पूछा कि 5000 Remdesiver इंजेक्शन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पास कैसे पहुंच गए जबकि जनता परेशान है तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया “उन्हीं से पूंछे”। ऐसे में दैनिक भास्कर के गुजरात संस्करण ने अपने फ्रंट पेज पर प्रदेश अध्यक्ष का फ़ोन नंबर ही डाल दिया ।

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से फिर सवाल पूंछा तो मुख्यमंत्री यही जवाब देते रहे कि “आप प्रदेश अध्यक्ष से पूछें”। हर बार जब यही जवाब मुख्यमंत्री से मिला कि “प्रदेश अध्यक्ष से पूछें” तो दैनिक भास्कर के गुजरात संस्करण दिव्य-भास्कर ने बहुत ही क्रांतिकारी हेड लाइन बनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष महोदय का फोन नंबर ही हेड-लाइन के रूप में छाप दिया।

ऐसे में गुजरात भास्कर के स्टेट एडिटर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “लोग इंजेक्शन के लिए घंटों लाइन में लग रहे, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल रहा, फिर भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील के पास 5000 इंजेक्शन कहां से आए? किसने दिए? कैसे दिए? सरकार जवाब दे। ये नंबर इंजेक्शन के सरकार सीआर पाटील का है! इंजेक्शन के लिए परेशान जनता सीधे इन्हें फोन लगाए और इंजेक्शन मांगे।”

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये