मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में अब शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसका निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद लिय ।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में यह लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसी के साथ साथ मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब सभी सरकारी दफ्तरों में अगले तीन महीनों तक सप्ताह में केवल 5 दिन मतलब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही काम किया जाएगा। दफ्तरों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही रहेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो महत्वपूर्ण कार्य करें ‘मास्क नहीं तो बात नहीं’, ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं।’ आप किसी भी ऐसे व्यक्ति से बात न करें जो मास्क न लगाए हो। यदि आप सामान लेने बाजार जाते हैं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया है तो आप उस दुकानदार से सामान न खरीदें।
देश में कुल कोरोना केस- एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574
कुल मौत- एक लाख 66 हजार 862
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 393
कुल एक्टिव केस- 9 लाख 10 हजार 319
कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 01 लाख 98 हजार 673 को वैक्सीन दी गई