#Newbuzzindia/नई दिल्ली | कुछ दिनों पहले ही भाजपा की मोदी सरकार ने अपने कैबिनेट में फेरबदल के साथ विस्तार भी किया है। इसमें कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया तो कुछ पुरानें चेहरों को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा। विस्तार में कुछ मंत्रियों के औहदे में गिरावट भी देखी गई। इस फेरबदल का सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी पर माना जा रहा है। क्योंकि उनसे शिक्षा मंत्री का पद छीन कर उन्हें कपड़ा मंत्रालय दे दिया गया है।
मोदी सरकार के इस कदम से विपक्ष के साथ साथ दूसरे दल के नेताओं ने भी स्मृति ईरानी से सहानुभुति जताना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले जब स्मृति ईरानी को लेकर जदयू प्रवक्ता अली अनवर अंसारी ने अभद्र टिपण्णी की तो आम आदमी नेता और शायर कुमार विश्वास स्मृति ईरानी के समर्थन में आ गए और अली अनवर को खरी खरी सुनाई।
स्मृति ईरानी के प्रति एक और बड़े नेता ने अपनी सहानुभूति जाहिर की है, जिससे राजनीति में हलचल मच गयी है। RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भी स्मृति ईरानी के समर्थन में आ गए है और कहा की ” स्मृति ईरानी एक भद्र महिला है। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, वो भी हमारा बहुत सम्मान करती है।” लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि “कपड़ा मंत्रालय एक डूबा हुआ मंत्रालय है, अभी इस मंत्रालय में बहुत काम करना है, केन्द्र सरकार ने इस मंत्रालय को दुरुस्त करने के लिये ही उन्हें यहां भेजा है। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव ने ये बातें अपने पटना आवास पर कही।”
Posted from WordPress for Android