छत्तीसगढ़ सरकार के एक फैसले से पूरे प्रदेश के शराबी भाइयों में खुशी की लहर है वह सरकार को ढेरों दुआएं और मुबारकबाद भी दे रहे हैं क्योंकि अब शराबियों को शराब खरीदने बाहर भी नही जाना सरकार 10 मई से शराब की होम डिलेवरी करवाने वाली है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी व्यावसायिक गतिविधियां बंद हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार ने शराबियों की सहूलियत को देखते हुए शराब की होम डिलीवरी (Home delivery) का प्लान लेकर आई है। जिसका आदेश भी आबकारी विभाग ने जारी कर दिया है।
आबकारी विभाग के आदेश अनुसार यह सुविधा 10 मई से शुरू होगी। शराब की होम डिलिवरी सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक की जाएगी। होम डिलेवरी के लिए शराब दुकानों का निर्धारण छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा।
CSMCL APP से होगी बुकिंग
आबकारी विभाग ने शराब की होम डिलिवरी की बुकिंग करने के लिए एक ऐप भी बनाया है जिसका नाम csmcl है। इसके माध्यम से ही ग्राहक ऑनलाइन शराब बुक कर सकेंगे। शराबी को इसके लिए APP में अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता ऐप पर रजिस्टर करना होगा।
ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने के दौरान शराबी को शराब का नाम और रेट ऐप पर दिखेगा. इस सेवा के तहत शराब की दुकान से 15 किलोमीटर की रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी. हालांकि इसके लिए उपभोक्ता को पहले ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने साधा निशाना
शराब की होम डिलिवरी कराने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman singh) ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी. आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे. सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है.’।
