Newbuzzindia; आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण जल्द ही एक नयी पार्टी बनाने का एलान कर सकते है। जो की आने वाले चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे।
AAP से अलग होने के बाद योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने स्वराज अभियान संगठन का निर्माण किया था, जो अब एक राजनीतिक पार्टी का रूप धारण करने की कगार पर है। इस सम्बन्ध में 31 जुलाई को बड़ा फैसला हो सकता है और नई पार्टी का एलान हो सकता है।
आपको बता दे कि स्वराज अभियान संगठन की फ़िलहाल छह से ज्यादा राज्यों और सौ से ज्यादा जिलों में निर्वाचित इकाई बन चुकी है। जो की किसानों के हित में कार्य करती है और उनके मुद्दों पर सरकार पर दबाव भी बनाती है।
सूत्रों से खबर है कि इस नए दल में वो सभी लोग शामिल हो सकते है जो आम आदमी पार्टी से या तो निकाल दिए गए हो या केजरीवाल से परेशान हो पार्टी छोड़ चुके हो। इस पार्टी में उन लोगो का भी शामिल होना बताया जा रहा है जो केजरीवाल से नफरत है।
जानकारी के अनुसार ये नई पार्टी MCD सहित पंजाब के चुनाव में भी हिस्सा लेगी, जो की 2017 में होने है। गौरतलब है की इस पार्टी के बन जाने के बाद भी स्वराज अभियान संगठन का अस्तित्व बना रहेगा। ये अपनी पूर्व विचारधारा पर लगातार कार्य करेगा।
Posted from WordPress for Android