मोदी सरकार में नही रुक रहे रेल हादसे, तेजस एक्सप्रेस में खाने की वजह से 30 यात्री हुए बीमार, 3 की हालत गंभीर

 

भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में शुमार तेजस एक्सप्रेस में फूड-पॉयजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। रविवार को तेजस एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को नाश्ता करने के बाद उल्टियां होने लगीं। फूड-पॉयजनिंग की शिकायत मिलने के बाद रेलवे ने 24 यात्रियों को चिपलून के पास लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया। इस ट्रेन में आईआरसीटीसी केटरिंग की सेवा देती है। इस घटना को खानपान सेवा निदेशक मॉनिटर कर रहे हैं।

 

रेल मंत्रालय ने अस्पताल के हवाले से जानकारी दी है कि सभी बीमार यात्री खतरे से बाहर हैं । पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिस किचन में यात्रियों के खाना तैयार किया गया था, उसका अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है।

 

कैटरिंग की बड़ी लापरवाही आई सामने

वहीं IRCTCके प्रवक्ता पिनाकिन मोरावाला के अनुसार, ‘हमारा गोवा में कोई बेस किचन नहीं है इसलिए इस ट्रेन की केटरिंग सेवा आउटसोर्स की गई है। यात्रियों को सुबह नाश्ते में उपमा, ऑमलेट, सैंडविच और जूस दिया गया था।’ 992 यात्री क्षमता वाली इस ट्रेन में 292 यात्री सफर कर रहे थे। इनमें से 220 को सुबह नाश्ता परोसा गया था। तेजस एक्सप्रेस शुरू होने पर इस ट्रेन में केटरिंग सर्विस को लेकर तमाम दावे किए जा रहे थे। पूर्व रेलमंत्री के क्षेत्र में चलने वाली इस प्रीमियम ट्रेन में केटरिंग के लिए खास मेन्यू तैयार करने पर का प्रचार किया जा रहा था और यात्रियों से अच्छा खासा केटरिंग चार्ज भी लिया जा रहा है।

नाश्ते के लिए इतने रुपए यात्रियों को करने पड़ते है खर्च

एग्जिक्युटिव क्लास में केटरिंग के लिए यात्रियों को अतिरिक्त 504 रुपये और एसी चेयरकार में 410 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मुंबई से करमाली जाते वक्त इस ट्रेन में पंजाबी घसीटाराम हलवाई द्वारा केटरिंग सर्विस दी जाती है। वापसी में जे.के.घोष नाम की कंपनी सेवा प्रदान करती है। केटरिंग पॉलिसी 2017 के पैरा 3.8.4 में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि आईआरसीटीसी खानपान की सेवा के लिए निजी कंपनियों को आउटसोर्स नहीं करेगी। सूचना के अधिकार के तहत जुटाई गई जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी देशभर में 5 बेस किचन संभाल रही है। इनमें से मुंबई समेत तीन आउटसोर्स किए हुए हैं।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles