मध्य प्रदेश में बीफ के अफवाह पर  दो मुस्लिम महिलाओं से हुई मार पीट गया, पुलिस देखती रही तमाशा

NewBuzzIndia:   

देश में बीफ को ले कर के लोगों के बीच रोष काम होने का नाम नहीं के रहा। अभी दादरी में हुई घटना की आग शांत हुई नहीं कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीफ के शक में दो मुस्लिम महिलाओं से मार पीट का मामला सामने आया। गोरक्षक महिलाओं से मार पीट कर रहे थे, गालियां दे रहे थे तो वही खड़े लोग और पुलिस चुप्पी साढ़े पूरे प्रकरण की मूक दर्शक बनी रही। यह घटना मंदसौर के रेलवे स्टेशन की है। 

महिलाएं मदद के लिए आवाज़ लगाती रही और लोग उन्हें पीटती हुई महिलाओं के तमाशबीन बन कर देखते रहे। पूरा माजरा देख रहे लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे। घटना के सामने एक वीडियो में महिलाओं के साथ गौरक्षकों के मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वहां पुलिस भी मौजूद है। पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ से दोनों महिलाओं को नहीं छुड़ा पाई। लोग वहां गो माता की जैकारा करते रहे और महिलाओं को लात घूसों और थप्पड़ से मरते रहें।



Also Read: शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ भोपाल में FTII चेयरमैन गजेंद्र चौहान को छात्रों ने दिखाए काले झंडे और लगाए “गजेंद्र चौहान मुर्दाबाद” के नारे..





पुलिस सूत्रों के की माने तो महिलाओं के पास 30 किलो मीट मिला है। साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि स्थानीय डॉक्टरों की जांच में सामने आया है कि  वह  मीट गाय का नहीं बल्कि भैंस का था। हालांकि, दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उनके पास मीट बेचने का अनुमति नहीं थी। लेकिन पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा , ‘कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। इसकी जांच की जाएगी।’ खैर मंत्री जी की बात में कितना दम है ये तो समय बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles