NewBuzzIndia:
प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुई उत्तर प्रदेश के अपना दल की अनुप्रिया पटेल। उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद जब मीडियाकर्मी उनकी माँ से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो प्रतिक्रिया बिल्कुल हैरान करने वाली मिली। अनुप्रिया पटेल की माँ कृष्णा पटेल ने ये कह के चौक दिया कि, जो माँ की सगी ना हो सकी वो मोदी की क्या होगी।’ कृष्णा पटेल ने ये दावा किया की अनुप्रिया पटेल को पार्टी से बहार निकाल दिया गया था, बीजेपी जिस लालच में उन्हें मंत्री का दर्जा दी है वो जल्दी हो साफ़ हो जाएगा।
मई में अपना दल में पारिवारिक विवादों के चलते अनुप्रिया पटेल को पार्टी कमान ने बाहर कर दिया था। अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल ने मीटिंग की और अनुप्रिया को पार्टी से निकाले जाने का एलान किया। इसके पहले से ही पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई थी। इस घटना के बाद तो यह बंटवारा और मजबूत हो गया है। कई नेता खुल कर कृष्णा तो कुछ नेता अनुप्रिया के साथ खड़े होते दिख रहे हैं।
माँ और बेटी के बीच पार्टी में अपने वर्चस्व को ले के लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि अक्सर दोनों के मतभेद, मनभेद की खबरें आती रहती हैं। दोनों के बीच मनमुटाव इस कदर बढ़ गया है कि अनुप्रिया पटेल के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए माँ कृष्णा पटेल ने टीवी तक नहीं खोला।