NewBuzzIndia:
पिछले कई दिनों से भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा अधिकारियों और नेताओं पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा की राजन एक अच्छे नागरिक हैं, अपने काम से ईमानदार और देशभक्त हैं। उन्होंने स्वामी के बयानों का खंडन करते हुए उन्हें नसीहत दी कि ‘ अगर किसी को लगता है की वो सिस्टम से ऊपर है तो वो गलत है।’
प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा ने खुद को स्वामी के हालिया बयानों से अलग कर लिया है। स्वामी ने राजन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों की सचिव शक्तिकांता दास पर कई आरोप लगाए थे। स्वामी ने बिना नाम लिए जेटली पर भी कुछ तीखी टिप्पणियां की थी।
प्रधानमंत्री एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ”चाहे ऐसा मेरी पार्टी में हो या नहीं, फिर भी मुझे यही लगता है कि इस तरह की चीजें अनुचित हैं। पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बातों से देश का कोई भला नहीं होगा। लोगों ने जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए। अगर कोई खुद को सिस्टम से ऊपर समझता है तो वह गलत है।” स्वामी का नाम लिए बिना मोदी से रघुराम राजन के संदर्भ में ‘उनके राज्यसभा सांसद’ के विचारों पर सवाल पूछा गया था।
मोदी ने राजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति पर कोई शक नहीं है। मोदी ने भरोसा जताया कि राजन देश की सेवा करते रहेंगे, चाहे वे गवर्नर पद पर रहें या नहीं। उन्होंने कहा, ”उनके साथ मेरा अनुभव अच्छा रहा है और मैं उनके काम की तारीफ करता हूं। वह भारत से प्यार करते हैं, वह जहां भी काम करेंगे, भारत के लिए काम करेंगे और वे देशभक्त हैं।”
स्वामी को ईतना सम्मान हजम नही होगा उनका हाजमा खराब है यै बात मोदी जी को पहले ही समझ लेना चाहिये थी
[…] ये भी ज़रूर पढ़ें…स्वामी के बड़बोलापन प… […]
[…] […]