#Newbuzzindia/नई दिल्ली | पिछले कुछ दिनों से आम आदमी लगातार एक के बाद एक महंगाई की मार झेल रहा है। फल, दाल और सब्जी इत्यादि के भाव आसमान छु रहे है। ऐसी स्थिति में एक राहत की खबर आई है।
पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है। इसमें पेट्रोल में 89 पैसे तो डीजल में 49 पैसों की कटौती की गयी है। ये दाम बीती रात 12 बजे से लागू हो गए है।
आपको बता दे कि मई से अब तक 4 बार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हुयी हैं, जिसमे पेट्रोल 4.52 रुपये और डीजल 7.72 रुपये महँगा हुआ था। इतनी बड़े दाम के बाद दो महीने बाद जनता को पेट्रोल डीजल में राहत मिली हैं।
इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल डीजल के नए दाम इस तरह है –
पेट्रोल- 64.76 रुपये प्रति लीटर,
डीज़ल- 54.70 रुपये प्रति लीटर ।
Posted from WordPress for Android