#newbuzzindia/दिल्ली । केंद में NDA सरकार के आने के बाद से ही केंद्र पर भ्रष्टाचार को लेकर सुस्त होने का आरोप लगता रहा है। इसी से पीछा छुड़ाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से उन सभी लोगो पर CBI की गाज गिरेगी जो भ्रष्टाचार में सहभागी थे।
दरअसल, जांच में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। सीबीआई की निगरानी में हो रही इन घोटालों की जांच अब सीबीआई की विशेष जांच टीम (SIT) करेगी।
गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के नेतृत्व में गठित होने वाली एसआईटी जल्द से जल्द इन मामलों की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
आपको बता दे किसीबीआई की इस विशेष जांच टीम यूपीए के कार्यकाल में हुए अगस्ता घोटाले, विजय माल्या के बैंकों के पैसे डकारने सहित अन्य कई बड़े घोटालों की जांच करेगी। इस विशेष टीम का इंचार्ज गुजरात काडर के उन्हीं आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को बनाया जाएगा जिन्होंने लालू यादव के चारा घोटाले सहित आसाराम मामले की जांच की है।
वही जानकारी के अनुसार गोधरा कांड की जांच भी राकेश अस्थाना के नेतृत्व वाली टीम ने की थी। उन्हें गुजरात काडर का काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है। सूत्रों के अनुसार सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार के इन मामलों की तेजी से जांच होनी चाहिए क्योंकि सुस्त जांच की वजह से सरकार के भ्रष्टाचार से निपटने के दावों पर सवाल लगता जा रहा है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]