बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सृजन घोटाले में शामिल होने के आरोप अब और भी गंभीर होते जा रहे है . जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सृजन घोटाले के कर्ता-धर्ता अधिकारियों और राजनेताओं की दयादृष्टी पाने के लिए उन्हें बड़े-बड़े उपहार देते थे, जिनका भुगतान सीधे तौर पर सृजन खाते से ही किया गया।
सुशील कुमार मोदी की बहन पर भी है आरोप
खबरों के मुताबिक़ सुशील कुमार पर करोड़ों रुपये का भुगतान सृजन के खाते से लेने के आरोप लगे हैं। इन रुपयों को निकालने में सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी की पूरी भागीदारी सामने आई है। सृजन अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले उपहारों में अधिकांश हीरे की ज्वेलरी होती थीं। इन ज्वेलरी की खरीद के लिए सृजन के खाते से रेखा मोदी को भुगतान होता था, फिर रेखा मोदी उन्हें अपनी कंपनी के जरिए या नकद हीरे व्यापारी को देती थीं।
पटना के जालान जेम्स के मालिक रवि जालान ने कबूल किया है कि रेखा मोदी ने उन्हें हीरों की खरीद के बदले कई बार भुगतान किया है।
फिलहाल रेखा मोदी पटना से फरार हैं। उनके घर पर कोई यह बताने में सक्षम नहीं है कि वो कहां हैं। रेखा मोदी और सृजन की सचिव मनोरमा देवी के बीच रिश्ते काफी मधुर थे। यह बात भी सबको पता है मगर उनके रिश्ते सुशील मोदी से अच्छे नहीं हैं।
घोटाले में है और भी कई भाजपा नेताओं के नाम
बता दें कि इस घोटाले में अब तक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे, भाजपा से निलंबित किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन शर्मा के नाम आ चुके हैं।
सीबीआई कर रही है जांच
गौरतलब है कि सृजन घोटाले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है और इस सिलसिले में दर्ज एफआईआर और दूसरे जरूरी कागजातों का बारीकी से अध्ययन कर रही है। सीबीआई घोटाले से जुड़े सरकारी व बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के पदधारकों और फायदा लेने वाले लोगों की सूची बनाकर इनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में लगी है।
मामले की जांच एएसपी सुरेंद्र मल्लिक की अगुआई में 15 सदस्यीय सीबीआई टीम कर रही है। पहले इस मामले की जांच बिहार एसआईटी और आर्थिक अपराध की ईकाई कर रही थी।
अब देखना दिलचस्प होगा की सीबीआई को 2014 के पहले सरकार की कठपुतली बताने वाली भाजपा के राज में यह जांच किस अंजाम पर पहुँचती है .