Newbuzzindia: पंजाब शिवसेना के कार्यकर्ताओं की मनमानी सर चढ़ कर बोल रही है। वे पंजाब से कश्मीर की ओर जाने वाले रास्तों पर से गुजरने वाले कश्मीरी मुस्लिम ट्रक चालकों को परेशान कर रहे है। साथ ही उन्हें जबरदस्ती प्रदर्शन में शामिल भी कर रहे है।
शिवसैनिकों के द्वारा कश्मीरी मुस्लिम ट्रक चालकों से ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगवा रहे है। कुछ ड्राइवरों को नारे लगाने से इनकार करने पर पीटा भी गया। ड्राइवरों से जबरदस्तर पाकिस्तान के झंडे जलवाए गए।
वही शिवसैनिकों के मुताबिक, वह अमरनाथ के श्रद्धालुओं को कथित तौर पर परेशान करने वाले ‘कश्मीरी मुसलमानों’ के साथ ‘सही सलूक’ करना चाहते थे।
इस मामले पर पंजाब शिवसेना के मुखिया राजीव टंडन ने गलती स्वीकारते हुए कहा, ”जो उन्होंने (कश्मीरी मुस्लिमों) नें अमरनाथ यात्रा के हिंदू श्रद्धालुओं के साथ किया, वही उनके साथ हुआ। हमने सिर्फ मुस्लिम ड्राइवरों को भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद करने को कहा था।” इसके बाद टंडन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
Posted from WordPress for Android