पंजाब में शिवसेना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वह लगातार मुस्लिमों और पाकिस्तान को निशाना बना रही है। शिवसैनिकों ने जहां कुछ दिनों पहले कश्मीरी मुस्लिम ट्रक चालकों से मार पीट की थी तो वहीँ फिर से एक मुस्लिम दुकानदार को निशाना बनाते हुए उसकी दूकान पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिख दिया ।
मामला पंजाब के फगवाड़ा का है। शुक्रवार को यहाँ शिवसेना और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुयी। जिसमे दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुयी। बाद में पुलिस मामले को ठंडा करने में कामयाब रही।
जानकारी के अनुसार शिवसेना के कार्यकर्ता राज्य उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवाल के नेतृत्व में फगवाड़ा में पकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही थी। वही शिवसैनिकों के द्वारा एक मुस्लिम की दुकान पर लिखे गए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच दोनों पक्षों में जुबानी जंग शुरू हो गयी और फिर पत्थरबाजी भी शुरू हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों ग्रुप के लोगो के शांत किया।