#newbuzzindia | शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हमेशा से ही कुछ न कुछ ऐसा बोलते रहे है, जो राजनीती में उथल पुथल मचा देता है। इस बार भी शंकराचार्य ने भाजपा को लेकर अपनी तीखी टिपण्णी की है।
शंकराचार्य ने कहा कि दलित परिवारों के साथ नेताओं का भोजन करना विशुद्ध रूप से राजनीतिक कृत्य है। शंकराचार्य ने भाजपा का दलितों के प्रेम को झूठा बताते हुए कहा कि, जब ब्राह्मण मरता है तो क्यों चुप रहते है ?
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि, ‘बिना पूर्व सूचना के वो क्यों नहीं उनके साथ भोजन करते हैं. राजनीतिक फायदे के लिए दलितों के साथ उज्जैन में क्षिप्रा नदी में स्नान करने की एक नई परंपरा स्थापित की गई। नदियों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाति, धर्म या वर्ण के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।’
गौहत्या को लेकर भी शंकराचार्य ने सरकार को घेरा और कहा कि, सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर भगति है। जब प्रदेशों में गौहत्या पर प्रतिबंध है तो गायों की खुलेआम तस्करी और वध क्यों किया जा रहा है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]