#Newbuzzindia/बागेश्वर | हमारा देश को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। यहाँ हर तरफ लोकतन्त्र को सर्वोपरि माना जाता है। पर इसी लोकतंत्र का मजाक उस वक़्त उड़ जाता है जब कोई इसकी अवहेलना करता है और अपने आप को लोकतंत्र से बड़ा मानने लगता है।
ऐसा ही मामला उत्तराखंड के बागेश्वर में मटिला जिला पंचायत उपचुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी का है जिसने एक मतदाता को वोट नही देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली, साथ ही उसकी बेटी को घर से उठा लेने की बात भी कही।
इस नेता का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है। जिससे इस नेता की हरकत पूरी तरह लोगों के बीच आ गयी है। इस ऑडियो में नेता ने एक व्यक्ति को धमकी के साथ साथ अश्लील गाली गलौच भी की।
आपको बता दे कि ये ऑडियो मतदान से पहले का था। इस मामले को भाजपा ने भी तुल दिया है। और स्थानीय एसडीएम से मामले की जाँच की मांग भी की।
Posted from WordPress for Android