NewBuzzIndia:
देश के दिग्गजों पर लगातार आरोप लगाने के वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने हमलों की वजह से देश भर में चर्चा का केंद्र बने रहे। कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खरी खरी सुनाया तो कभी रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा। देश के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर निशाना साधने की वजह से पार्टी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मनमुटाव तक हो गया। अंत में मामले पर खुल कर सामने आए प्रधानमंत्री मोदी। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी का इस तरह से लोगों पर आरोप लगाना ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है। और इसका परिणाम भी गलत होगा।
ये भी ज़रूर पढ़ें…स्वामी के बड़बोलापन पर बोले प्रधानमंत्री, कहा ‘सब पब्लिसिटी स्टंट है।’
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद स्वामी का मूड कुछ बदला और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भगवतगीता के कुछ श्लोक भी डाले, पर उससे उनके मन को तसल्ली कहा मिले! आखिरकार उन्होंने प्रधानमंत्री के उनपर दिए गए बयान पर पलटवार कर ही दिया और कर डाला ट्वीट।
उन्होनें ट्वीट कर कहा ‘एक नई परेशानी आ खड़ी हुई, जब पब्लिसिटी उनके पीछे पड़ गई। जब लगातार मीडिया के लोग उनके घर के बहार खड़े हों। टीवी चैनलों और अख़बार वालों के 200 से ज्यादा मिस्ड कॉल पड़े हों।’
ये भी पढ़ें, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को कह दिया ‘वेटर’!!
अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने प्रधानमंत्री के टिप्पड़ी पर पलटवार किया जो प्रधानमंत्री ने एक टीवी के कार्यक्रम में स्वामी के लिए किया था।
ज़रूर पढ़ें…पाकिस्तान पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा ‘पाकिस्तान हमला किया तो भूल जाएंगे गोलियों का हिसाब।’
[…] […]
[…] ज़रूर पढ़ें…मोदी को भी नहीं बख़्शा स्वा… […]