#Newbuzzindia/लखनऊ | अरविन्द केजरीवाल को राजनीति के हर खिलाड़ी से नसीहते मिलना शुरू हो गयी है। इस कड़ी में नया नाम मायावती का आया है। मायावती ने केजरीवाल की एक मांग को गलत बताया और उन्हें पुनर्विचार करने की हिदायत भी दी।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि दिल्ली पुलिस की कमान केंद्र नही दिल्ली सरकार को होनी चाहिए। केजरीवाल की इस मांग को मायावती ने अनुचित बताते हुए कहा कि पुलिस की कमान तो केंद्र को ही रहनी चाहिए क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और यहाँ देश के महत्वपूर्ण फैसले होते है। वही मायावती ने केजरीवाल को यह भिबकह कि वे अपनी मांग पर पुनर्विचार करे।
Posted from WordPress for Android