NewBuzzIndia: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कश्मीरी मुस्लिम होने के कारण छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
उमर रशीद नाम का छात्र बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में शोध का छात्र है। छात्र का आरोप है कि सोमवार को करीब 10 लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी व्यक्तिगत जानकारी मांगने लगे। जब उन्हें पता चला वो कश्मीर से है तो लोगों ने उसके साथ मार पीट शुरू कर दी और वारदात के बाद वहाँ से भाग निकले।
मध्य प्रदेश में हुई भाजपा की करारी हार, नगर पालिका चुनाव में कंग्रेस ने जीती 3 सीटें
घटना के बाद विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्र विरोध जताते हुए बीयू कुलपति के ऑफिस जा पहुंचे। ऑफिस में हंगामा करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा दिए जाने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ने पर छात्रों को कुलपति के ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया। बाद में पुलिस प्रशासन को बुलाया गया तब जा के मामला संभाला।