NewBuzzIndia:
शिवसेना और भाजपा के बीच पैदा हुई दरार खाई में तब्दील होती जा रही है। नए मंत्रिमंडल के विस्तार में भाजपा ने जिस तरह से शिवसेना को किनारे किया उससे यह तय हो गया था कि ये गठबंधन चंद दिनों का रह गया है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन कर के अपने 25 साल बर्बाद किये हैं। जैसे ही शिवसेना को लगेगा की इस गठबंधन में उसका सम्मान अब और नहीं बचा तो वह गठबंधन तोड़ लेगी।
ठाकरे ने कहा, ’25 साल एक लंबा समय होता है और हम एक दूसरे का हाथ थामे बड़े हुए। लेकिन जिस तरह कुछ चीजें हुईं जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन का टूटना शामिल है, अब मुझे लगता है कि हमने गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए। ये साल बेकार गए।’
जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी क्यों भाजपा सरकार में शामिल होने के बावजूद उसपर आरोप लगाती है ? इस पर ठाकरे ने कहा, ‘इस वजह से ही मैं हमारे गठबंधन के मूल सिद्धांतों पर काम करने और उन्हें एक बार फिर स्पष्ट करने पर जोर देता हूं। शिवसेना ने कभी भी बेबुनियाद और बेकार के आरोप नहीं लगाए हैं और ना हीं कभी व्यक्तिगत टिप्पणी की है।’
[…] ‘भाजपा के साथ हमारा 25 साल ‘बर्बाद’… […]