NewBuzzIndia: जिस तरफ से आम आदमी पार्टी के लिए पिछले कुछ दिन रहे, उसे देख के लग रहा ‘आप’ की मुसीबत कम नहीं होने वाली। एक और नई मुसीबत पंजाब ‘आप’ के लिए खड़ी हो गई है। आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में दोपहर 2 बजे आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस दौरान वो एक और सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश करने वाले हैं जिसमें पार्टी के ही बड़े नेताओं का नाम शामिल है। इस दौरान वो पार्टी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल भी फूंकेंगे।
वहीं सोमवार को पार्टी के 86 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देकर पंजाब के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर का साथ देने का ऐलान किया है।
अमृतसर में तो आम आदमी पार्टी का दफ्तर भी बंद करा दिया गया है। कहा जा रहा है कि सुच्चा सिंह अपने तमाम समर्थकों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की नई पार्टी आवाज-ए-पंजाब में शामिल हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुच्चा सिंह को निकाले जाने और कॉमेडियन गुरप्रीत गुग्गी को नया संयोजक बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।