NewBuzzIndia:
पंजाब अपने युवाओं में तेज़ी से बढ़ते ड्रग्स की लत से जूझ रहा है। इसी बीच अकाली दल के एक नेता ने राहुल गांधी को ड्रग टेस्ट कराने की तसीहत दे के एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। मंजीत ने कहा कि, राहुल को पंजाब के ड्रग की समस्या पर कुछ कहने से पहले खुद का ड्रग टेस्ट करना चाहिए।
मंजीत ने कहा कि ड्रग्स की समस्या सिर्फ पंजाब में ही नहीं है बल्कि पूरा देश इससे जूझ रहा है। उन्होंने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में कनॉट प्लेस में ड्रग्स मिलता है।
मंजीत ने कहा कि कांग्रेस दस साल से पंजाब में हार रही है, उन्हें लगता कि अगर पंजाब में दंगों जैसे हालात आ जाए तब शायद कांग्रेस जीत सकती है। इसलिए वो यह सब बातें कर के जीतना चाहते हैं। पूरे हिंदुस्तान में ही ड्रग्स की समस्या है। दिल्ली में चले जाइए हर जगह ड्रग्स मिलती है। इसलिए मैं कहूंगा कि पहले राहुल गांधी का ही ड्रग टेस्ट हो जाना चाहिए।
सुरजीत ने कहा कि हर चीज सरकार पर आती है, आज पंजाब को नशे को लेकर बदनाम किया जा रहा है। लेकिन आज हमारे पास 250 लोग एडमिट हैं और जगह 1600 लोगों के लिए बेड है। लोग कह रहे है कि बेड भरे पड़े हैं। एम्स की रिपोर्ट 10 जिलों की है जिसमें आया है 1.8% लोग हैं, इसे 22 जिलों का कर लो तो 1% रह जाएंगे।
दूसरे राज्यों में इससे ज्यादा है, नशे की लत को लेकर पंजाब बदनाम है। हमारे राज्य में नशा उगाया नहीं जाता। यहां आता है उसके लिए सरकार काम कर रही है, इसलिए हम बदनाम हैं। नशा केन्द्रों पर नशा उपलब्ध नहीं होता। आदिकाल से हुआ है कि राक्षसप्रवृति के लोगों को संभालने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा।
Rahul gandhi drugs lekar hi to apne videshi mitro ke sath amethi me larki ke sath gang rap kiya tha