#newbuzzindia/मुजफ्फरनगर । जहाँ धर्म के नाम पर अनेक तरह से राजनीती की जा रही है वहीँ धर्म और धर्मावलंबियो के लिए एक जेल के कैदियों ने मिसाल कायम की है।
यह नजारा मुजफ्फरपुर की जिला कारागार है। इस जेल में रमजान के महीने में तकरीबन 65 हिन्दुओं ने 1150 मुसलमानों के साथ रोजे रखें। इस भाईचारे का पता जब जेल प्रशासन को लगा तो वहां अलग ख़ुशी छा गयी और प्रशासन ने रोजा रखने वाले कैदियों के लिए उत्तम भोजन और रहने की व्यवस्था कर दी।
यहाँ के जेलर श्री सतीश त्रिपाठी के अनुसार, ‘पवित्र रमजान महीने के पहले दिन 65 हिंदू कैदियों ने 1,150 मुस्लिम कैदियों के साथ रोजा रखा। कारागार में कैदियों के नमाज पढ़ने, सहरी और इफ्तार के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं। मौसमी फल, दूध और खाने की दूसरी चीजें कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।’
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]