#Newbuzzindia/लखनऊ | कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के नेता और भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम शायद ही विवादों से दूर रहा हो। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है जिसमे उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को देश के लिए खतरा बताया है।
आपको बता दे कि उक्त प्रतिक्रिया योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी के IS के 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद दिए गए बयान को लेकर जाहिर की है।
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने IS के 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद अपना बयान दिया था। जिसमे उन्होने कहा था कि “वो संदिग्धों को कानूनी मदद देंगे।” इसी बयान का पलटवार योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी पर किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “अगर एनआईए ने 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तो जरूर कोई बात होगी। ओवैसी को समझना चाहिए कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता है।”
ओवैसी को नसीहत देते हुए योगी ने कहा “एक तरफ वो कहते हैं कि आतंक का धर्म नहीं होता और दूसरी तरफ देश विरोधी तत्वों को पनाह देते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए ओवैसी खतरा बनते जा रहे हैं।”
Posted from WordPress for Android