#Newbuzzindia/चंडीगढ़ | केंद्र में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लगातार बयानबाजी से लड़ाई शुरू हो गयी है। इसी लड़ाई में अब पंजाब आप भी कूद गयी है और नरेंद्र मोदी व् भाजपा पर हमला बोल दिया है।
पंजाब आप के प्रभारी संजय सिंह ने पीपल्स कन्वेंशन सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर वार करते हुए कहा कि, NSG में भारत का न शामिल होना विदेश नीति की सबसे बड़ी असफलता है। साथ ही संजय ने मोदी को एक तानाशाह बताया और कहा कि मोदी एक तानाशाह है और वे किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते है। सुबह ‘आप’ के विधायक की एफआईआर होती है और दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस से उन्हें उठा के ले जाया जाता है।
संजय सिंह ने मोदी के कैबिनेट पर भी निशाना लगाया और कहा कि मोदी के 31 फीसदी मंत्री कई संगीन मामलों में शामिल है। साथ ही मोदी के 63 सांसदों पर मामले चल रहे हैं।
‘मन की बात’ में नही हुआ जिक्र-
‘देश में दाल टमाटर के भाव आसमान छु रहे और लगातार देश में जवान शहीद हो रहे है, अभी अभी सीमा पर सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हुए है, पर मोदी ने अपनी मन की बात में इन बातों का कहीं भी जिक्र नही किया’, संजय सिंह।
Posted from WordPress for Android