#newbuzzindia/औरंगाबाद । बिहार में नितीश सरकार के आने के बाद से लोगो और विपक्षी दलों ने ‘जंगलराज 2’ आने की बाते कही थी। अब यह बात लोगो को सच होती दिखाई दे रही है। कभी इंजीनियर की हत्या तो कभी पुलिसकर्मी की।
ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद सांसद का है। औरंगाबाद सांसद सुशिल कुमार सिंह को एक फोन के जरिये चाकू से मारने की धमकी मिली है। फोन के तुरंत बाद ही सांसद ने एसपी से संपर्क करने की कोशिश भी की, पर फोन करने वाले का कुछ पता नही चला।
दरअसल, सांसद सुशील कुमार सिंह रात 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर थे तभी उनके मोबाइल पर किसी ने फ़ोन किया। फ़ोन सांसद के अस्सिटेंट ने उठाया जिसके बाद फ़ोन करने वाले ने कहा की आप पंडित जी की मदद करते हैं आपको चाकू मार देंगे। इसके बाद कॉल कट गया। सांसद ने नंबर के मालिक के बारे में जानने के उद्देश्य से ट्रू कॉलर पर उक्त नंबर को डाला तो माओवादी नाम उभरा।
इसके बाद सांसद ने एसपी बाबू राम के सरकारी नंबर पर फ़ोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो सकी। सांसद इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए। विदित को सांसद सिंह पर खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर उन्हें सीआरपीएफ जवान उपलब्ध कराये गए हैं सुरक्षा श्रेणी बढ़ा दी गई है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]