भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है प्रदेश सरकार द्वारा आज दिनाँक- 13/04/2020 को जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 614 बताई गई है जबकि प्रदेश में कोरोना से 50 लोग ‘काल के गाल’ में समा चुके हैं।
आज जारी आंकड़ों में इंदौर 328,भोपाल 142,उज्जैन 24,खरगोन 17,होशंगाबाद 15,मुरैना 14,बड़वानी 14,विदिशा 13,जबलपुर 10,ग्वालियर 6,खंडवा 5,छिंदवाड़ा 4,रायसेन 4,देवास 4,श्योपुर 2,धार 2,सतना 2,सागर 1,बैतूल 1,शाजापुर 1,मंदसौर 1,रतलाम 1,एक यूपी का रहने वाला मरीज शामिल हैं।
जबकि इंदौर में 35, उज्जैन में 6 भोपाल में 4, खरगोन में 3 , छिंदवाड़ा में 1 और देवास में 1 व्यक्ति की मौत भी इस वायरस के चलते हो चुकी है।