#Newbuzzindia/नई दिल्ली | केजरीवाल और मोदी के बीच जंग हमेशा से ही होते आ रही है। हर जंग में एक नया मुद्दा होता है। इस बार भी ऐसा ही एक नया मुद्दा केजरीवाल ने मोदी को निशाना बनाते हुए उठाया है। केजरीवाल ने उन लोगो को जवाब देते हुए ये मुद्दा उठाया है, जिन्होंने केजरीवाल के विज्ञापन पर खर्च को लेकर सवाल खड़े किये है।
केजरीवाल ने कहा कि, “आम आदमी पार्टी का विज्ञापन बजट पिछले दो साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़ों पर हुए खर्च से कम है।”
वही केजरीवाल ने यह भी दावा किया की नरेंद्र मोदी की हर पोशाक 2 लाख रूपए की है और मोदी एक पोशाक को कभी दोहराते भी नही है।
केजरीवाल ने अपना विज्ञापन खर्च बताते हुए कहा कि, हमारा विज्ञापन खर्च 76 करोड़ रूपए है और देखे तो दिल्ली सरकार के हर विभाग के खर्च से अधिक मोदी की पोशाक का खर्च है।
केजरीवाल की बात यहीं खत्म नही हुयी, केजरीवाल ने यह भी कह दिया कि, “मैं आपको हिसाब दे सकता हूं। वह दिन में पांच बार कपड़े बदलते हैं। इस हिसाब से हर दिन 10 लाख रुपये का खर्च आता है। वह कभी कपड़े दोहराते नहीं हैं, उन्हें धुलवाते नहीं हैं और उनका दोबारा इस्तेमाल नहीं करते हैं।” केजरीवाल ने मोदी को साधते हुए कहा कि, मोदी की पोशाक का सबसे बड़ा सबूत गूगल पर मोदी टाइप करने पर मिलता है और उनकी तस्वीरों में कभी दो अलग-अलग तस्वीरों में समान परिधान नहीं दिखेगा।
Posted from WordPress for Android