Newbuzzindia: केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को खुश कर के ही मानेगी, हालात तो यही बया कर रहे है। केंद्र सरकार ने जून में 7वें वेतन आयोग पर मंजूरी की मुहर लगा थी और उसे जल्द ही लागू करने की भी घोषणा की थी।
आपको ये जानकर ख़ुशी होगी की केंद्र सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए 7वें वेतन आयोग को लागू कर दिया है । इसके तहत आगामी माह याने अगस्त से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बताया कि सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद मिनिमम सैलरी 7000 से बढ़कर 18000 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी के लिए 2.57 फिटमेंट फैक्टर लागू होगा। वहीं एनुअल इन्क्रिमेंट रेट 3 पर्सेंट ही रहा।
आपको बता दे की सातवें पे कमिशन ने करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मयों की सैलरी में बदलाव के सुझाव दिए थे। इसमें 33 लाख केंद्रीय कर्मचारी, 14 लाख सशस्त्र बलों के कर्मियों और 52 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।