Newbuzzindia: “यदि कांग्रेस एकजुटता और लगन से कार्य करती है और इसमें कार्यकर्ता पूरी तरह सहभागिता निभाते है तो एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में वापिस आएगी।” यह बात राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. करणसिंह यादव ने नवगठित जिलाकार्यकारिणी के शुभारम्भ और शपथ ग्रहण समारोह में अलवर में कही।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को खरी खरी सुनाई और कहा कि, यदि कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाना है तो सभी को स्वयं के काम पर ध्यान देना होगा न कि दूसरे के।
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]
इस बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे, जिनमे जुबेर खाँ, जीआर खटाणा, सकुंतला रावत सहित अनेक दिग्गज लोग मौजूद थे।