NewBuzzIndia:
कश्मीर के मुद्दे पर लगातार हो रही पाकिस्तान की बदज़ुबानी पर आख़िर भारत की तरफ से सख्त रवैया अपनाया गया। कश्मीर मुद्दे पर पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के तरफ से आए बयान के प्रतिक्रिया में आज देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘कश्मीर के बारे में पाकिस्तान चिंता करना बंद करे, कश्मीर भारत का अंग है। कश्मीर को पाकिस्तान का अंग बनाने का दिव्य सपना पाकिस्तान देखना बंद करे, पाकिस्तान का ये सपना क़यामत तक नहीं पूरा होगा।’
पिछले कई दिनों ने पाकिस्तान के तरफ से कश्मीर और आतंकी बुरहान के मुद्दे पर गैर ज़िम्मेदाराना बयानों से तंग आ कर आखिर भारत को भी सख्त होना पड़ा। पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि, ‘क्या पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम को नहीं मालूम नहीं है जिस बुरहान वानी की उन्होंने तारीफ की है उसे शहीद बताया है वो हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था और उसके सिर पर दस लाख रुपए का ईनाम था। उन्होंने कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का जो दिवास्वप्न पाकिस्तान देख रहा है वो कयामत तक पूरा नहीं होगा।’
[…] […]