कथित ट्वीट के मामले में सामने आई अनुप्रिया, कहा ‘कोई मेरा नाम बदनाम करना चाहता है’, दर्ज की शिकायत

NewBuzzIndia:

अपने मंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन से ही मिर्जापुर से अपना दल की सांसद और देश की स्वास्थ परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने कथित ट्वीट को ले कर के विवादों के घेरे में थी। उनके नाम से बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट से दो साम्प्रदायिकता भड़काने वाले ट्वीट ने हर तरफ उनकी किरकिरी की। आखिर इस मुद्दे पर अनुप्रिया खुल के सामने आई और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को ख़त लिख कर इस बात की शिकायत दर्ज़ कराई कि उनके नाम पर किसी ने ट्विटर अकाउंट बना कर फ़र्ज़ी पोस्ट लिख रहा है जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है। उनके नाम को बदनाम करने की साज़िश की जा रही है।

Also Read: बुरी फसी अनुप्रिया पटेल, ट्वीट किया “कभी सुना नहीं, 100 करोड़ डर जाए 20 करोड़ मुल्लों से।”

ये है वो ट्वीट जिसके वजह से अनुप्रिया पटेल विवादों के घेरे में हैं।

image

जो फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है उसमें बहुत ही सधे तरीके से परिवर्तन कर ये सारे भ्रामक पोस्ट किए जा रहे हैं। अनुप्रिया पटेल ने आपत्ति जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read: अनुप्रिया के मंत्री बनने के बाद उनकी माँ ने कहा, “जो मेरी ना हो सकी वो मोदी की क्या होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles