#Newbuzzindia/नई दिल्ली | विवादित बयानों की सूची में सबसे ऊपर रहने वाले सांसद और AIMIM के अध्यक्ष अस्सदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर विवादित बयान देकर फसते हुए नजर आ रहे है। जिससे उनकी देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किये जा रहे है।
अस्सदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “वे देश की इबादत नही करते है।” इसी के साथ साथ ओवैसी ने इस्लामिक स्टेट को इस्लाम का विरोधी भी बताया।
देश के लिए दे सकता हु जान !
ओवैसी ने अपनी बात में कहा कि वे देश की इबादत नही करते है पर समय आने पर देश के लिए जान भी दे सकता हु। साथ ही ओवैसी ने आईएस का समर्थन करने वाले और सीरिया जाने वालों को कायर भी बताया है।
संदिग्ध युवको के समर्थन में आये ओवैसी!
हैदराबाद में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए पांच युवकों को AIMIM कानूनी मदद मुहैया कराएगी, ओवैसी ने बताया कि इस मामले में उन्होने वकील को कानूनी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दे दिया है।
Posted from WordPress for Android