NewBuzzIndia:
हाल में ही हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के हाई टेंशन एनकाउंटर के बाद कश्मीर की हालत लगातार बद से बद्दतर होती जा रही है। पिछले दिनों कश्मीर के अलगाववादियों से हुई सेना की झड़प में कई जवानों के घायल होने की खबर आई।
Also Read: किसी के नायक किसी खलनायक, जाने कौन हैं ज़ाकिर नाईक
लोगों ने आतंकी बुरहान वानी के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए। अब आलम ये है कि, कश्मीर की मस्जिदों में पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए गए हैं। ये नारे हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान की हत्या के बाद पिछले दो दिनों से रहे हिंसक प्रदर्शन में 21 लोगों की मौत के दौरान लगाए गए हैं। सुरक्षा बलों के खिलाफ जंग छेड़ने और युवाओं से ‘भारत के खिलाफ जिहाद’ में हिस्सा लेने की अपील की गई।
अलगाववादी अक्सर मस्जिदों से ‘जिहाद के जरिए भारत से आजादी’ की कैसेट्स चलाते हैं। इन सारे प्रदर्शनों का मुख्य उद्देश्यभारत विरोधी भावनाओं को भड़काना है।
Also Read: ‘क्रांतिकारी’ या ‘आतंकवादी’: जेनयू छात्र नेता उमर खालिद ने बुरहान वाली को बताया क्रन्तिकारी, मचा बवाल
प्रदर्शन के दौरान घाटी में दुकानें और प्राइवेट दफ्तर और पेट्रॉल पंप सहित सब प्राइवेट प्रतिष्ठान बंद है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से सड़कों से गायब है। छात्रों के एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी गई हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के सहयोग से घाटी में शांति कायम करने के लिए काम कर रही है।