Thursday, June 8, 2023

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, पत्रकारों के वैक्सिनेशन के लिए लगेगा विशेष कैम्प

कोरोना(Corona) की महामारी(Pandemic) के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और खबरों के संकलन के लिए पत्रकार फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की तरह ही काम कर रहे हैंं। संक्रमण की रोकथाम में मीडिया(Media) ने भी अपना महत्व्पूर्ण योगदान दिया है । ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार(MP Government) ने पत्रकारों(Journalists) के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। इंदौर, उज्जैन के बाद अब भोपाल में पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का फैसला किया है।

सरकार ने पत्रकारों और उनके परिवार के लिए बड़ा निणर्य लेते हुए अलग से वैक्सिनेशन कैम्प लगाने का फैसला लिया है। राजधानी भोपाल में 2 अप्रैल को यह विशेष कैम्प जय प्रकाश अस्पताल में लगाया जाएगा। यह जानकारी मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए है।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि, यह बात सही है कि कोरोना वायरस का संकट पूरे देश और मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। वह शहर जिसमें रोज 20 से अधिक संक्रमित आ रहे हैं वहां हमने रविवार के दिन लॉकडाउन लगाया है, नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था की , जन जागरण के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद है। इसके लिए मैंने सभी मेडिकल कॉलेज के डीन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी समीक्षा की है और यह निर्देश दिया है कि सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम लगातार समीक्षाएं और तैयारी कर रहे हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये