भोपाल (Bhopal) में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को देखते हुए होली (Holi) के त्यौहार पर पुलिस सख्त है। सोमवार (Monday) को होली का हुड़दंग लोगों पर भारी पड़ेगा और ऐसा करते पाए जाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी। घर के बाहर होली खेलने पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन और सरकार ने होली के त्यौहार पर सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर प्रतिबंध लगाया है। होली घर के अंदर ही मनाई जाएगी। सार्वजनिक रूप से होली खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर के अंदर चेकिंग नाको समेत आउटर नाको पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना मोबाइल समेत सौ वाहनों से विभिन्न इलाकों की लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है।
शनिवार देर रात भोपाल कलेक्टर ने होलिका दहन प्रतीकात्मक रूप से जलाए जाने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर रविवार को सख्ती बरती गई। कई स्थानों पर रात 12:00 बजे तक जलाने की तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस ने होली दहन वाले स्थानों पर पहुंचकर रात 9:00 बजे के पहले ही होली दहन करवा दिया।