मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण आधा दर्जन शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसपर बड़ा फैसला हो सकता है।
आज भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भोपाल में भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने का कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो भोपाल में लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है क्योंकि भोपाल के दो प्रमुख इलाकों कोलार और शाहपुरा में 19 अप्रैल तक का ही लॉकडाउन लगाया गया है इससे इस बात की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं कि पूरे भोपाल में भी 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि भोपाल में जिला प्रशासन की शक्ति के बावजूद भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके कारण भोपाल में संक्रमण का दर लगातार बढ़ता जा रहा है बढ़ते संक्रमण के बीच आज भोपाल कलेक्टर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं।
भोपाल शहर डीआईजी इरशाद बली के अनुसार हम आने वाले दिनों में सख्ती और भी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे भोपाल को संक्रमण से बचाया जा सके।