Thursday, June 8, 2023

कुत्ते ने बनाया लखपति, ढूंढने वाले शख्स को मिला 1 लाख रुपये का ईनाम

जबलपुर। कुत्ते से वफादार जानवर शायद ही कोई हो। कुत्तों के अपने मालिक के लिए आय दिन जान तक जोखिम में डालने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन मालिक का भी ऐसा ही प्रेम दिखे तो देखकर बड़ा अच्छा लगता है। प्रदेश के जबलपुर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने गुम हुए डॉगी को ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये का ईनाम देने का ऐलान कर दिया।

जबलपुर के रांझी बड़ा पत्थर इलाके में रहने वाली महिला सुधा शर्मा जो पेशे से वकील हैं, के पास दो फीमेल डॉग हैं। कायरा और ब्राउनी नाम के इन दोनों फीमेल डॉग्स को सुधा ने बचपन से पाला है और वो उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं। करीब 13 दिन पहले अचानक ब्राउनी नाम की फीमेल डॉग लापता हो गई। सुधा ने ब्राउनी की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने एक विज्ञापन जारी किया जिसमें ब्राउनी को ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए देने का ऐलान किया।

ईनाम की घोषणा किए जाने के बाद सुधा के पास एक फोन आया जिसमें सामने वाले शख्स ने अपना नाम अशोक पांडे बताते हुए उनकी डॉग ब्राउनी अपने पास होने के बारे में बताया। इसके बाद अशोक ब्राउनी को लेकर सुधा शर्मा के पास पहुंचे और उन्हें ब्राउनी को सौंपा।

सुधा ने ब्राउनी को देखते ही अपने गले से लगा लिया और फिर ईनाम की राशि का एक लाख रुपए का चेक अशोक पांडे को देकर उनका शुक्रिया अदा किया। अशोक ने बताया कि उन्होंने ईनाम में मिले 1 लाख रुपए से अपने छोटे बेटे का इलाज कराया और कुछ पैसे बचने पर अपनी ओर से पैसे लगाकर बड़े बेटे को बुलेट खरीदकर दी है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये