Thursday, June 8, 2023

महिला से अवैध संबंध रखने वाला आरक्षक वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

भोपाल पुलिस (BHOPAL POLICE) की शाख में बट्टा लगाने वाले और महिला से अवैध संबंधों के चलते पति और मोहल्ले वालों की मार खाने वाले आरक्षक 3017 देवेंद्र मालवीय को पदीय दायित्व की घोर अवहेलना करने के मामले में सस्पेंड (SUSPEND) कर दिया गया है।

जांच में पता चला है कि दिनांक 10.04.2021 को थाना छोला मंदिर में पदस्थ आरक्षक 3017 देवेंद्र मालवीय की ड्यूटी मिनी एफआरबी में थी जो सुबह 8:00 बजे अपने साथी को कुछ काम है कहकर चला गया था। बाद में वह एक महिला के घर मे संदिग्ध अवस्था मे मय वर्दी पाया गया था जिसपर गुस्साए पति जे मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई भी की थी और पिटाई के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

वीडियो सामने के बाद पता चला कि उक्त महिला जिसके घर मे आरक्षक पाया गया था उसका उसके पति से राधेश्याम कॉलोनी स्थित घर के मामले में विवाद पर चल रहा है जिससे पति महिला से अलग अपने माता पिता के साथ रहता है।

10 तारीख को वह अपनी बेटियों से मिलने जो माँ के साथ रहती है गया हुआ था जहाँ पर उसने पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ लिया और हल्ला गोहार मचा दिया जिससे पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई की।

घटना के बाद पति ने कल दिनांक 12.04.2021 को पुलिस अधीक्षक नार्थ से मिलकर आवेदन पत्र दिया था जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी छोला मंदिर से प्रतिवेदन प्राप्त कर तत्काल प्रभाव से आरक्षक 3017 देवेंद्र मालवीय को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये