ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। एक 8 साल की मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है। कुत्ते के काटने से मासूम के होंठ और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं। बच्ची का नाम प्रतीक्षा बताया जा रहा है। बच्ची परिजनों के साथ किठौदा गांव से शादी समारोह में शामिल होने मालनपुर आई हुई थी।
इस घटना के बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। किठौदा में रहने वाले मनोज की बेटी प्रतीक्षा शादी में शामिल होने के लिए मालनपुर आई थी। यहां वह खेल रही थी तभी उस पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। बच्ची के पिता मनोज ने बताया कि कुत्ते ने वहां दो और लोगों को काटा था जिसके बाद लोगों ने कुत्ते को मार दिया।