Thursday, June 8, 2023

भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित करवाया रोजगार उस्तव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश(Atma Nirbhar Madhya Pradesh) के संदर्भ में मिण्टो हॉल भोपाल में आयोजित रोजगार उत्सव में वर्चुअल शुभारंभ किया । बेहतर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम मंथन करवाएंगे। हर महीने 1 लाख युवाओं को दे पाएँ, यह हमारा लक्ष्य है। हम रोजगार के नये अवसर सृजित करने के लिए संकल्पित हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो इन्वेस्टमेंट करेगा उसको सारी सुविधायें देंगे लेकिन शर्त ये रहेगी कि 75% रोजगार राज्य के बच्चों को मिले।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि हम मिलकर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। मैं नौजवानों का आह्वान करता हूं कि नये आइडियाज को लेकर आगे बढ़ें, उनके आइडियाज को पूरा करने में हम साथ देंगे। मध्यप्रदेश को नंबर एक का राज्य बनाना है और उस दिशा में सब मिलकर काम करेंगे। सबसे पहला फोकस रोजगार पर है। हर सेक्टर में रोजगार कैसे पैदा हो इस पर काम करेंगे।

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को रोजगार और तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करने की मुहिम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने पिछले माह 100 से अधिक रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इस वित्त वर्ष में अब तक विभिन्न विभाग द्वारा लगभग 1 लाख 45 हजार युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये